संभल
दीक्षित महाराज को सौपा जिला सत्संग प्रमुख का दायित्व!

सम्भल जिला के कस्बा बबराला मेें आज दिनांक 02 मार्च को प्रांत की बैठक में नए दायित्व की घोषणा की गई जिसमें सनातन धर्म से जुड़ी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज को सत्संग प्रमुख जिला बबराला का दायित्व सौपा गया जिला संगठन मंत्री बबराला ललित अग्रवाल ने घोषणा करते हुए दीक्षित महाराज को शुभकामनाएं दीं,उन्होंने कहा दीक्षित महाराज के संरक्षण में जिले में जगह-जगह सुंदरकांड हनुमान चालीसा भजन कीर्तन आदि सनातन धर्म से जुड़ी सेवा दी जाएगी। घोषणा के बाद दीक्षित महाराज को जगह-जगह से शुभकामनाएं मिलने लगी,वहीँ श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज ने विश्व हिंदू परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया ।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)