नव गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों / सक्रिय सदस्यों का तीन दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

आसफपुर – रविवार को सुबह स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने निर्देशन में नव गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों , सक्रिय सदस्यों का तीन दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक बुद्ध सेन राजपूत , सुरेंद्र सिंह राठौर व हेमलता राजपूत ने सभी महिला प्रतिभागियों को बैंकिंग लेन देन , बचत , जमा पूंजी , ऋण वितरण , रजिस्टरों का रख रखाव आदि महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं ।
जिसमें आसफपुर विकास खंड क्षेत्र की लगभग 90 महिलाएं प्रतिभाग ले रही हैं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी सहित महिला प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 मार्च से शुरू होकर 4 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा ।
यह तीन दिवसीय समूचा कार्यक्रम तीन बैचों में चलाया जा रहा है ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।