संभल
संभल के ब्लॉक रजपुरा की ग्राम पंचायत जयतोरा मेें छुटृटा आवारा गौवंसीय पशु खुलेआम घूम रहे हैं!

सम्भल जिला के रजपुरा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयतोरा में गांव में घूम रहे हैं छुट्टा आवारा गौवंसीय पशु ग्रामीणों का कहना है 50 से 60 आवारा पशु दिन भर गांव में घूमते हैं और रात को कच्ची फसलों को नष्ट कर रहे हैं।इसी गांव निवासी महाराम सिंह का कहना है कि गांव में गौशाला नहीं है पूरी रात खेतों पर गुजारनी पड़ रही है इसी गांव के निवासी प्रेम सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया के आदेश के बाद भी ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव ने आवारा गौवंसीय पशुओं को पकडवाकर किसी गौशाला नहीं भिजवाया ।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)