आलू की खरीद न होने से किसान परेशान,, कोल्डस्टोर के बाहर आलू भरे ट्रेक्टर ट्राली की लगी कतारें ।

बदायूँ।आलू की खरीद न होने से किसान परेशान ।किसान विनोद ,नेपाल का कहना है आलू की फसल तैयार है लेकिन व्यापारी किसानों के खेत में आलू खरीदने नहीं पहुँच पा रहे है जिससे किसान को मजबूर होकर कोल्ड स्टोर में आलू भण्डारण करना पड़ रहा है।किसानों को कोल्ड स्टोर मालिक से खाली कट्टे भी लेना पड़ रहे हैं आलू की फसल का अच्छा भाव मिलने को लेकर किसानों ने अधिकांश आलू की फसल लगाई थी. उम्मीद ये थी कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी आलू की फसल अच्छा मुनाफा देगी. ये सोचकर ही किसानों ने बहुत बड़ी तादाद में आलू की फसल का उत्पादन किया था।.आलू की फसल से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसान को अपनी फसल की लागत तक नहीं मिल पाती. इस वर्ष भी ऐसा ही हो रहा है ब्लॉक वजीरगंज देहाती क्षेत्र इलाकों में 80 फीसदी किसान आलू की फसल का उत्पादन करते हैं। कोल्ड स्टोर स्वामी की अव्यवस्थाओं लापरवाही के चलते सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली खड़े होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।