महाशिवरात्रि को लेकर वजीरगंज के भोलानाथ मंदिर एवं अन्य मंदिरों में तैयारियां पूर्ण..

बदायूँ।बदायूं फर्रुखाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर वजीरगंज नदवारी बीच स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा भोलेनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।मंदिर सेवादार व्यवस्थापक धनेश गुप्ता ने वताया श्रीराम ,हनुमान ,भोलेबाबा मंदिर में रंगाई पुताई और सफाई की जा रही है।सोमवार से अखण्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ हो गया है।श्री श्री 1008 महंत श्री रमेश गिरी महाराज जी ने वताया। गुरुवार को यह पर्व मनाया जाएगा। उस दौरान मंदिरों में भीड़ उमड़ेगी, उसे देखते हुए वालंटियर भी लगाए जाएंगे। मंदिरों मे सजावट के लिए फूल के ऑर्डर कर दिए गए हैं।मंदिर पर भव्य सजावट की तैयारी की जा रही है इस मंदिर पर आस पास एवं दूरदराज से सेकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है।भोले नाथ के भक्त हरिद्वार एवं कछला भागीरथी गंगा घाट से जल भर कर मंदिर में जलभिषेक करते है।
कस्बा सैदपुर बार्ड न० एक के बाबा शिव मंदिर तैयारी चल रही है। रंगाई पुताई का काम चल रहा है।शिवभक्त महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं।