बिसौली (बदायूँ)
देर रात्रि बिसौली के रानेट चौराहे के समीप अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,,दर्जन भर लोग हुए घायल,, चालक फरार

बिसौली – शनिवार देर रात्रि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के रानेट चौराहे सुजानपुर के समीप एक बस खाई में पलट गई जिसमें दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि बदायूं के जनपद बदायूं के कस्बा इस्लामनगर से एक जलसे में शामिल होने बस में सवार होकर बिसौली आ रहे तभी बिसौली क्षेत्र के गांव सुजानपुर के पास पहुंचते ही बस ड्राइवर को नींद आने से हुआ बड़ा हादसा। हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश। सूचना पर पहुंचे बिसौली कोतवाली पुलिस व पीआरबी डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बिसौली पहुंचाया इलाज के लिए।