रोड पर हुए बड़े बड़े गड्ढों से राहगीरो को परेशानी, भाजपा नेता ने दिए जनहित निर्देश

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं /यूपी : जनपद के बदायूं के दातागंज से आने जाने वाले मेन रोड जो कि दातागंज से भारत की राजधानी दिल्ली को जाता है, वही दातागंज से बरेली जाने वाले मार्ग पर, बदायूं बरेली शाजहांपुर जाने वाले मार्गो के आसपास रहने वाले राहगीर जो कि दातागंज होते हुए शाहजहांपुर लखनऊ, प्रयागराज बरेली जाते है, दातागंज से बदायूं जाने आने वाले मार्ग पर एच पी पेट्रोल पंप के पास गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का बदायूं बरेली शाहजहांपुर आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई दो पहिया वाहनों का आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है , चार पहिया वाहन का संतुलन विगड़ता रहता है, ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार इस गड्ढे से बचे हैं। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते है, लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। रोड पर बड़े गड्डे है मानो कि सड़क रोड पर नहीं गड्डे मे है, सड़क पर बने गड्ढों को काफ़ी समय गुजर चुका हैं। गहरे गड्ढों के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। इसलिए कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। इस संवाद मे वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार सिंह एडवोकेट के संज्ञान मे आते ही उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी दातागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि संबधित से जल्द जल्द गड्डे ठीक करवा कर अवगत कराया जाए , वही उनके द्वारा दिए गए इस जनहित निर्देश की नगर व क्षेत्रवासियो द्वारा जवर्दस्त प्रशंसा की जा रही है। इस संबध मे हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि रोड पर बने गड्डे के संबध में संबधित को निर्देशित किया जा चुका है, साथ ही मेरे द्वारा गांव गांव समय के हिसाव से गांव में चौपाल लगा कर गांव की समस्या सुन कर निस्तारण के संबध में संबधित को निर्देशित किया जा रहा है।