सहसवान क्षेत्र में भू माफिया व हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान करने वाले वनरक्षक अनिल राजपूत को प्रभागीय निदेशक ने किया निलंबित

संवाददाता काशिफ अली खान
सहसवान-: बताया जा रहा है कि सहसवान रेंज क्षेत्र के अंतर्गत मालपुर तातैरा बीट पर तैनात पर वनरक्षक अनिल राजपूत की पिछले कई सालों से भूमि पट्टे पर उठाने व अवैध कटान करने की सूचना मिलती रहती थी। सूचना मिलने पर सहसवान रेंज के उच्च अधिकारियों ने वनरक्षक अनिल राजपूत से कहा सुनी की तो वनरक्षक अनिल राजपूत ने सहसवान रेंज के अधिकारियों पर फर्जी व झूठा आरोप लगाया। वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मिले सोशल मीडिया द्वारा अनिल राजपूत के विरुद्ध पक्के सबूत वन विभाग के आल्हा अफसर को अवगत कराया गया क्षेत्र में खासकर मालपुर तातैरा बिट में भू माफिया व अवैध रूप से हो रहे हरे भरे पेड़ पौधों के अवैध कटान भू माफिया व अवैध कटान में संलिपित अनिल राजपूत की शिकायत मिली थी जिसके कारण विभाग की छवि काफी खराब हो रही थी महा जनवरी के दौरान ऐसा ही कुछ मामला सामाजिक वानिकी क्षेत्र मैं घटित कराया गया जिसमें विभाग की छवि घूमिल हुई थी बताया जाता है कि मालपुर ता तेरा आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग की हजारों बीघा भूमि पर उपरोक्त वनरक्षक अनिल राजपूत ने क्षेत्र के लोगों से ₹200 प्रति बीघा के हिसाब से भूमि गेहूं फसल करने के लिए उठा रखी है। जिसमें उपरोक्त वनरक्षक अनिल राजपूत प्रतिवर्ष लाखों रुपए गेहूं की फसल के नाम पर लोगों से उगया करता था जिसकी शिकायत अनेकों बार जिला स्तरीय तथा मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर भी की जा चुकी है। बात यह खत्म नहीं होती अब यह भी है कि वनरक्षक अनिल राजपूत द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खैर एवं शीशम एवं नीम एवं आम की लकड़ी का अवैध कटन कर लकड़ी माफिया से लाखों रुपए की वसूली की है। कुछ शिकायतकर्ताओं के प्रमुख नाम (1)चंद्रपाल( 2)सुमन(3) रामरईस (4)गेंदन (5) झंडू सिंह (6) सलमान (7) मित्तल (8) (9)चाहर +10)गुलाम अली (11)महावीर 12)प्रकाश (13)रोदास (14)फूल सिंह (15)झम्मन (16)रणवीर (17)ज्ञानेंद्र +18)पुष्पेंद्र (19)जितेंद्र (20)हरि सिंह (21)चमेली(22)मालती देवी (23)गेंदावती +24)सूरजमुखी आदि। के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने नियुक्त रूप से हस्ताक्षर नियुक्त पत्र मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए मामले के जांच कराई जाने की मांग की है। प्रभागीय निदेशक प्रदीप कुमार वर्मा ने सहसवान रेंज कार्यक्षेत्र में वनरक्षक पद पर तैनात अनिल राजपूत को कार्य क्षेत्र में भू माफिया व अवैध कटान करने पर नियंत्रण न होने एवं नियंत्रक अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने के कारण अवैध कटान में इनकी संलिप्तता के पक्के सबूत के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया निलंबित के दौरान वनरक्षक अनिल राजपूत को दातागंज रेंज से संबंध किया गया।