अलापुर

सुगमकर्ता एवं पावर एंजेल के सशक्तिकरण एवं जेंडर इक्विटी हेतु 02 दिवसीय सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण सम्पन्न

 

बदायूं बीआरसी विकास क्षेत्र बिसौली जनपद -बदायूं में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र की उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं के चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुए प्रशिक्षण में संदर्भदाता चंचल उपाध्याय एवं मोनिका शर्मा द्वारा प्रगति के पंख आधा फुल कॉमिक अरमान माड्यूल सेल्फ डिफेंस वीरांगना पोर्टल पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य शिक्षा जेन्डर स्टीरियो टाइपआदर्श रूप स्थापित करना बाडी टाक प्रगति के पंख गतिविधि,आधा फुल कामिक बुक आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक गतिविधि एवं रोल प्ले कराया गया इस दौरान मीना मंच के अंतर्गत पावर एंजेल का चयन मीना मंच समिति का गठन उनके कार्य एवं दायित्व आत्मरक्षा के गुणों पर विस्तार से चर्चा हुई उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों के दो अन्य साथी अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे तथा सभी टीम वर्क के रूप में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षकों का उत्साह बर्धन किया दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में संचालित एवं सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टर रामू सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *