सम्भल डीएम ने जनपद के दो पीएम श्री विद्यालयों का किया निरीक्षण,, आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई व नवजात शिशुओं का कराया अन्नप्राशन

सम्भल ( बहजोई) सम्भल जनपद के विकासखंड बनिया खेड़ा तथा असमोली में आज ग्राम इटायला माफी के पीएम श्री संविलित विद्यालय एंव आटा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया द्वारा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जानकी स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार गौ उत्पादों को भी देखा।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड असमोली के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय इटायला माफी का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, डीपोओ आईसीडीएस महेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।