चंदौसी /सम्भल
चन्दौसी नगर पालिका जे ई एंव एसडीएम द्वारा वकीलों पर लिखवाये मुकदमे के विरोध मेें वकीलों ने कोतवाली चन्दौसी पर किया धरना प्रदर्शन ,

सम्भल जनपद के चन्दौसी में आज नगर पालिका के जे ई एंव उपजिलाधिकारी द्वारा वकीलों पर लिखवाये मुकदमे के विरोध मेें आज कोतवाली चन्दौसी मेें धरना देकर बैठ गए, कहा कि जबतक सभी वकीलों से मुक़दमे वापस नहीें हटेंगे, हमारा धरना घेराव जारी रहेगा।