संभल

ग्रामीणों ने गौवंशीय पशुओं को ग्राम में स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें बन्द करके, रजपुरा ब्लाक से पशुओं को भरने वाली गाड़ी मंगाकर गौ शाला को भेजे गए

सम्भल जनपद के ब्लाक रजपुरा क्षेत्र के ग्राम सिरसा में आज दिनांक 07/02/2025 को सुबह लगभग 09बजे ग्रामीणों ने गौवंसीय पशुओं को ग्राम में स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें बन्द करके, रजपुरा ब्लाक से पशुओं को भरने वाली गाड़ी मंगाकर गौ शाला को भेजे गए।ग्रामीण किसान घुमंतू पशुओं से काफी परेशान हैं। ग्राम निरयावली में दिनांक 4-5 फरवरी की रात्री मेें खेत रखाते समय सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई थी।ग्रामीण किसानों ने डीएम सम्भल को शिकायती पत्र दिया था और छुट्टा घूम रहे गोवंशीय आवारा पशुओं गाय,सांडो को पकडवाकर गौ शाला भिजवाने की मांग करी थी।उसी शिकायत पर ग्राम प्रधान पति तथा ग्राम सचिव ने ब्लाक से गाड़ी मंगाकर आवारा गौवंसीय पशुओं को आज ग्रामीणों के सहयोग से पकडवाकर गौशाला भिजवाए। इससे ग्रामीणों को फसल रखाने में राहत मिलेगी।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *