कुष्ठ रोग से मुक्त वनाने कोई कसर नहीं छोडगें:विमल वार्ष्णेय

बदायूँ। राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान सामु.स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज के अन्तर्गत गांधी जी की पुण्य तिथि पर ग्राम गरूईया प्राथमिक विद्यालय में पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने समस्त छात्र-छात्राओ को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता की अभियान की शपथ दिलाई । और वताया हमें अपने गांव को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोडगें । सभी सरकरी अस्पताल में कुष्ठ रोग उपचार निःशुल्क है पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देकर कुष्ठ के प्रति जागरूक किया। और वताया कि यह रोग छींकने के साथ निकलने वाली वूंदो से फैलता है कुष्ठ रोग को पहचानना वहुत आसान है और यह साध्य है ।हम सभी कुष्ठ रोगियो को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लि हर सम्भव प्रयास करेगें कुष्ठ रोग के लक्षण जैसे हाथ पैर में सुन्न्पन होना , खुजली का न होना, आंख का वंद व खोलने में दिक्कत होना ,त्वचा पर गर्म या ठण्डे पानी का महसूस न होना ,भौह के बाल का गिरना ,पैरो के तलवे में सुन्न्पन, त्वचा पर गांठे ,हाथ पैर के नसों में मोटापन आदि लक्षण वताते हुए कुष्ठ रोगियो से भेदभाव भेदभाव न कर उन्हे भारत से कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें।
” आइए मिलकर जागरूकता फैलाए” भ्रांतियो को दूर भगायें,कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए “।