उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सखी मॉड्यूल -2 विषयक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आसफपुर – गुरुवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर चलाए जा रहा समूह सखी मॉड्यूल -2 विषयक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व यहां के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह व हेमलता राजपूत ने सखी समूह महिलाओं को पुस्तकों के लेखांकन जिसमें समूह ऋण का वितरण , ऋण वापसी किश्त व ब्याज , बचत , समूह सखियों की बैठक की कार्यवाही लिखने के तौर तरीके व सदस्य व्यक्तिगत पासबुक से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में अंतर्जनपदीय संभल जिले की समूह सखी पूजा , रेनू देवी , हंसा देवी , गुड्डी रानी , सुमन सैनी , सुनीता , चंचल , आरती देवी , कविता , दीपिका वर्मा , निशा रानी , बबली रानी , नीरज , पूनम त्यागी , रेखा , पिंकी , बविता शर्मा , कविता कुमारी , आसमां आदि महिला प्रतिभागी मौजूद रहीं ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने सभी महिला प्रतिभागियों को एक एक बैग व प्रमाण पत्र देकर विदाई की ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रेम सागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप , वीरेंद्र कुमार कश्यप , नरदेव सिंह आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 फरवरी से 6 फरवरी गुरुवार देर शाम तक चलाया गया ।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में 6 फरवरी गुरुवार से एफ एन एच डब्लू मॉड्यूल -1 विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया जिसमें विकास खंड आसफपुर ,
समरेर व अंबियापुर क्षेत्र की लगभग 40 समूह सखियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।
जिसमें मुख्य प्रशिक्षक मीनू चौहान , हेमलता राजपूत व निर्मला यादव प्रशिक्षण दे रही हैं ।
यह जानकारी प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने दी ।