बिसौली (बदायूँ)

बिसौली नायब तहसीलदार व बैंक शाखा प्रबंधक ने गांव – गांव पहुंचकर बकायेदारों को चेताया

बिसौली –  मंगलवार को बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव व बिसौली बैंक शाखा प्रबंधक सोनू गुप्ता व क्षेत्रीय अमीन वीरेंद्र शर्मा सहित राजस्व टीम ने बिसौली क्षेत्र के गांव परवेज नगर , अहरौली , पृथ्वीपुर , पिंदारा में जाकर बैंक ऋण बकायेदारों से मिलकर बातचीत के जरिए उनको अपना बैंक ऋण नीयत समय से अदा करने को चेताया इस दौरान कृषक मुकेश पुत्र राजाराम , राजाराम पुत्र गोविंद , सुमित कुमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह , राम मोहन पुत्र दुलार सिंह , रामौतार पुत्र बृज लाल , जय सिंह पुत्र चंदन , प्रेमवती पत्नी हरप्रसाद बाकीदारों किसानों ने आलू की फसल खुदाई करने पर अपना बैंक ऋण अदा करने का आला अधिकारियों को भरोसा दिलाया ।
यह जानकारी बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *