सवारी के इंतजार में खड़ी महिला को मोटर साइकिल सवार ने मरी टक्कर, महिला व बाइक सवार हुए घायल
-
आसफपुर – रविवार को दोपहर के समय सम्भल जिले थाना कुढ़ फतेगढ़ क्षेत्र के गांव धूम नगर निवासी कमलवीर पुत्र वीरपाल व वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौली हरनाथपुर निवासी दोनों मोटर साइकिल चालकों ने आसफपुर ब्लॉक पर खड़ी एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला व दोनों मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर सिंह ने घायलों को स्थानीय सी एच सी पर भर्ती कराया ।
इस दौरान घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया । मोटर साइकिल सवार संभल जिले के थाना कुढ़ फतेगढ़ क्षेत्र के गांव धूम नगर मिल्क निवासी कमलवीर ( 30 ) पुत्र वीरपाल व दूसरा मोटर साइकिल सवार अमन ( 20 ) वर्ष बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव नौली हरनाथ पुर का निवासी बताया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल महिला रामपुर जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र के कस्बा ढकिया निवासी चमन ( 35 ) वर्ष पत्नी विनोद कुमार मिश्रा का नाम प्रकाश में आया है ।
बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल की टक्कर से चोटिल महिला चमन अपनी रिश्तेदारी में बिल्सी जाने के लिए आसफपुर ब्लॉक पर खड़ी किसी वाहन का इंतजार कर रही थी । इसी दौरान लापरवाही व तेज गति से आ रहे मोटर साइकिल सवार कमलवीर व अमन दोनों ने महिला को टक्कर मार दी ।
यह घटना रविवार दोपहर के समय की बताई जा रही है ।
यहां गौरतलब है कि आसफपुर से बिसौली मार्ग पर स्थित विकास खंड कार्यालय के इर्द गिर्द तमाम तेज रफ्तार से मोटर साइकिलें व ट्रक आदि वाहन दौड़ते रहते हैं जिसके चलते यहां अनेक लोगों की जान जा चुकी है और क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को इसकी तनिक भी परवाह नहीं हैं ।