संभल

सम्भल डीएम की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय पर आधारित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

संभल जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 1फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार स्थित बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय पर आधारित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के अंतर्गत समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति सप्ताह आर आर सी से संबंधित बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक भी की जाए।अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मीटर रीडर उपभोक्ताओं के यहां रीडिंग लेने जाते समय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में भी जानकारी दें जिससे उपभोक्ता जागरूक हो सकें।
संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधान एवं लेखपाल को भी इस योजना से संतृप्त कराया जाए तथा ग्राम कुल के सदस्यों पर भी फोकस रहे।जिलाधिकारी ने वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित करते हुए कहा कि सप्ताह में मंगल बृहस्पतिवार एवं शनिवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बैठक की जाए।जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित ऑडियो क्लिपिंग कचरा वाहनों के माध्यम से प्रचार एवं प्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी शुक्रवार को संभल में खुले में पीएम सूर्य घर से संबंधित चौपाल का आयोजन किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप स्वामियों एवं राशन कोटेदारों को भी इस योजना को लेकर फोकस किया जाए। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित करते हुए कहा कि सोमवार से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित कैनेपी कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई जाए ताकि जनमानस इस योजना के विषय में जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने विभाग बार कनेक्शन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता विद्युत क्षमता भार इस योजना को लेकर बदलवाना चाह रहा है तो उसको शीघ्र बदला जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रगति में सुधार लाया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा एस.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन के प्रधानाचार्य सी.पी. सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित वेंडर उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *