बदायूँ

राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा

 

बदायूं – शनिवार को राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा जिसमें राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने अवगत कराया कि(1) शहर एवं देहात में आवारा गोवंश पशुओं का जबरदस्त आतंक है आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सड़कों पर छुट्टा गोवंश मौत बनकर घूम रहे हैं जिसकी कीमत आम आदमी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है और खुद भी गोवंश हादसे का शिकार हो रहे हैं (2) वर्ष 2023 फरवरी में प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टमेंट मीट में विभिन्न उद्योगपतियों के सहयोजन से लगभग 40 लाख करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट कराया था और लगभग एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया वादा पूरा नहीं किया गया (3) प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को अगले 6 महीने में भरे जाए और युवाओं को नौकरी दी जाए (4) जिम्मेदारों की हठ धर्मिता के चलते पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न है जिसके लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए जिससे कि नगर वासी एवं आने जाने वालों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े वहीं पूरे शहर में जगह-जगह पानी एवं गैस के लिए सड़क खोद कर डाल दी गई है जिसमें आए दिन हादसे हो रहे हैं और आम जनमानस काफी परेशान है समय रहते खोदी गई सड़कों को पुनाः बनवाने की मांग की है
(5) हमारे प्रदेश में महंगाई की मार हर वर्ग के लोगों पर पड़ रही है जिसमें रोजमर्रा की घरेलू आवश्यक उपयोग की वस्तुओ पर महंगाई कम करने की मांग की गईं इन सभी मांगो को लेकर बदायूं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा गया
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इन सभी मांगों को संज्ञान लेकर तत्काल समाधान करने की कृपा करें। इस मौके पर राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, श्याम पाल सिंह गोला, धर्मवीर शाक्य, मोहित शर्मा, महिपाल सिंह, शिवम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *