आसफपुर
किसान के घर में अचानक आग लगने से एक स्कूटी व अन्य घरेलू सामान जलने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान

आसफपुर – जनपद बदायूं क्षेत्र के गांव नूर नगर कौड़ियां में एक किसान के घर में अकस्मात लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।
बताया जा रहा है कि गांव नूर नगर कौड़ियां निवासी राजवीर के घर में रात करीब 10 बजे के दरम्यान अचानक आग लग गई जिससे घर में खड़ी एक स्कूटी व साइकिल समेत अन्य घरेलू सामान आग की चपेट में आ गया जिससे किसान को भारी क्षति हुई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित लेख पाल ने किसान के घर में अचानक लगी आग से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया
यह घटना बीते गुरुवार रात करीब 10 बजे के दरम्यान की बताई जा रही है ।