संभल
माईदौज वूढेबाबा की जात के मेला मे हर वर्ष की भांति काफी संख्या मेें बच्चे,महिलाए पुरुष जात लगाने आये,, बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ़ ,
सम्भल जिला की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कस्बा गवाँ के पास सिरसा मेें आज दिनाँक 31जनवरी दिन शुक्रवार माईदौज वूढेबाबा की जात का मेला हर वर्ष की लगा जिसमें काफी संख्या मेेंआदमी,बच्चे,महिलाए जात लगाने आयीं, मेले मेअं खेल खिलौने, चांट पकौडी,जलेवी,मीना बाजार लगा हुआ था,मेला का उद्घाटन फीता काटकर मा विटटू कश्यप जिलापंचायत सदस्य सिरसा भिरावटी ने किया,मेला प्रबंधक प्रधान पति डॉक्टर ओमप्रकाश राणा, पूर्व प्रधान वेदप्रकाश गौतम,दिनेश कुमार राशन डीलर, रहमान खां, आदि,मेला सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स तैनात रहा।