वजीरगंज (बदायूँ)
कर्रगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियो से भेदभाव न करने की दिलाई शपथ ।
बदायूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ रोगियो से भेदभाव न करने की गांव कर्रगांव में शपथ दिलाई गई। ब्लॉक वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर के अर्न्तगत क्षेत्र के गांव कर्रगांव में पंचायत सचिवालय पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान कुष्ठ से संबंधित यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा जिसमे आशा संगिनी गीता देवी ने वताया कि कुष्ठ रोग की पहचान बहुत आसान है शरीर पर सुन्न पन, खुजली न होना, चलते चलते जूते-चप्पल का निकलना यह हुआ छूत बीमारी नही है इस रोग की दवाई सरल इलाज एम.डी.टी. है।यह रोग माइक्रोवेक्टीरीयम लेप्री द्वारा फैलता है। इस मोकै पर आशा ममता रानी ,प्रीती पाल ,कंचन ,रिंकी सागर ,पूनम ,बर्षा ,नीलम ,अजय कुमार ,मनोज कुमार पंचायत सहायक,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।