अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक हुई संपन्न – राजेश सक्सेना
बदायूं मालवीय आवास गृह पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक / पर्यवेक्षक भाई बहनों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से 24 जनवरी तक प्रदेश भर में जितनी भी याचिकाए लंबित चल रही हैं । उनकी स्थिती से शीघ्र अवगत कराया जाए । इसी क्रम में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक / पर्यवेक्षक भाई बहनों द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी । और उनका निर्णय भी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के पक्ष में आ गया है । उसी के आधार पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक नियुक्ति की मांग कर रहे हैं ।इसी संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । और समस्त भाई बहनों ने हस्ताक्षर युक्त एक प्रार्थना पत्र बी एस ए बदायूं के लिए तथा एक पत्र प्रमुख सचिव प्रयागराज के लिए भेजा है । इस मौके पर हरपाल सिंह , श्री किशन , दिनेश पाल सिंह यादव , नरेश पाल , महेश पाल , फिरोज अहमद खान , शरीफ अहमद, खान फहीमअली , नदीम खान, वीरपाल ,विशेष कुमार सक्सेना ,सर्वेश कुमार ,श्री राम मिश्रा, लता कुमारी ,सविता रानी ,आशा देवी, सुरेंद्र पाल सिंह, हरीश बाबू ,लखपत सिंह, बृजपाल सिंह ,शकील अहमद, जयप्रकाश, फरजन्द अली , दिनेश सिंह , धर्मेंद्र सिंह ,चंद्रपाल आदि लोग मौजूद रहे ।