बिसौली क्षेत्र के गांव तारापुर के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से परेशान होकर मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन गांव में गौशाला बनाने की मांग की
बिसौली – तारापुर गांव के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से परेशान होकर मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम बिसौली को सौंपा ज्ञापन गौशाला बनाने की मांग की
हम आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के तारापुर गांव का है जहां तारापुर गांव के 200 के करीब ग्रामीण एकत्र होकर बिसौली तहसील परिसर में पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम बिसौली को एक ज्ञापन सोपा है और अवगत कराया है कि गांव में सैकड़ो की संख्या में आवारा गोवंश पशु है जिसकी वजह से किसान परेशान है और दिन और रात फसल की रखवाली करनी पड़ रही है और आवारा गोवंश पशुओं की वजह से हादसे भी हो रहे हैं वहीं कई किसानों पर खेत की रखवाली करते समय आवारा गोवंश ने हमला भी कर दिया है जिससे कई लोग चोटिल भी हुए हैं वहीं ग्रामीणों ने आवारा गोवंश पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला बनवाने की मांग की है