पूर्व में हुए समझौते को लेकर पालन न करने के विरोध के चलते विद्युत संविदा कर्मियों ने बाइक रैली निकाल कर जताया आक्रोश
बिसौली – उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के बैनर तले मदनलाल इंटर कालेज बिसौली के मैदान में विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपकेंद्रों के आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करने वाले विद्युत संविदा कर्मचारी एकत्रित होकर मध्यांचल प्रबंधन द्वारा 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु पावर कारपोरेशन के वर्ष 2017 के आदेश का उलंघन कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपकेन्द्रो पर 20 कर्मचारियों के सापेक्ष 12:5 व शहरी क्षेत्रों के विद्युत उपकेन्द्रो पर 36 कर्मचारियों के सापेक्ष 18.5 कर्मचारियों को तैनात करने के लिए जारी किए गए LOI व पूर्व में हुए समझौते का पालन न करने के कारण तथा संगठन द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2025 को MD मध्यांचल कार्यालय गोखले मार्ग लखनऊ पर किए गए सत्याग्रह कार्यक्रम के बाद हुए समझौते के बाद भी छंटनी को लेकर आक्रोशित संविदा कर्मचारीयों ने बाइक रैली निकाल कर विद्युत वितरण खंड कार्यालय तृतीय बिसौली पर बैठक कर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि पूर्व में हुए समझौते का पालन मध्यांचल प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया हैlछटनी के नाम पर संविदा कर्मचारियों का उत्पीडन बड़े पैमाने पर जारी है जिसे संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि 17 जनवरी 2025 को गोखले मार्ग लखनऊ मध्यांचल कार्यालय पर किये गये सत्याग्रह कार्यक्रम के समय मध्यांचल प्रबंधन के साथ हुए समझौते के दौरान डायरेक्टर द्वारा घोषणा की गई की किसी भी संविदा कर्मचारी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जायेगी लेकिन फिर भी छंटनी जा रही है जो कि बहुत दुखद व निंदनीय है क्योंकि 40 से 50 प्रतिशत संविदा कर्मचारी वे रोज़गार हो जायेंगे जिससे आजिविका चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। वहीं मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास विकास तो विद्युत विभाग के मध्यांचल प्रबंधन द्वारा सरकार के नारे के विपरित रोजगार छीनने का कार्य किया जा रहा है जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी संविदा कर्मचारी एक जुट रहे क्योंकि जैसे ही केंद्रीय यूनिट जैसा भी आदेश आता है उसी आदेश के अनुपालन के तहत कार्य किया जाएगा संगठन किसी भी संविदा कर्मचारी का अहित नहीं होने देगा वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्यांचल प्रबंधन द्वारा यदि आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी पर रोक लगाते हुए जारी किए गए LOI में परिवर्तन और पूर्व में हुए समझौते का पालन नहीं किया गया तो 27 जनवरी 2025 से सत्याग्रह कार्य क्रम को तेज करते हुए जिला मुख्यालयों से लेकर MD मध्यांचल कार्यालय तक पर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बैठक में इस दौरान हर्षवर्धन,हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, धीरेंद्र कुमार सिंह,मैहताव मियां,उमेश यादव,अभय सिंह,हरकेश सिंह, श्याम बाबू शर्मा,चरन सिंह मौर्य, जयपाल गिरी, मुकेश कुमार सागर,कुलदीप शर्मा,सोमपाल मौर्य,नवीन शंखधार,मोहसिन, रोहित लोहान,जितेंद्र शाक्य, आदि सैकड़ों की संख्या संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे