Breaking News
बिसौली (बदायूँ)

एसडीएम व स्कूली छात्रों ने नगर मे रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

 

बिसौली : शनिवार 25 जनवरी को बिसौली तहसील परिसर में हर साल की भांति इस साल भी मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया एवं नगर में एसडीएम के नेतृत्व में स्कूली छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को उनके अधिकारों के लेकर जागरूक किया
हम आपको बता दें कि बिसौली तहसील परिसर में शासन की मंशा के अनुरूप मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तत्पश्चात नगर के मदनलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह नेतृत्व में कॉलेज के छात्रों ने बिसौली उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के हाईवे पर होते हुए विभिन्न मार्गो सहित पूरे शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसका समापन बिसौली तहसील परिसर में हुआ
इसी दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा किसी भी चुनाव प्रत्याशी के प्रलोभन एवं दबाव में मतदान न करें अगर कोई भी प्रत्याशी दबा के चलते एवं प्रलोभन के चलते मतदान करने के लिए प्रेरित करता है तो इसकी शिकायत तत्काल रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी से करें सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से करें जिससे कि हमारे राष्ट्र का बेहतर चुनाव एवं विकास हो सके। इस अवसर पर बिसौली उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला , नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, प्रिंसिपल नरेंद्र पाल सुधाकर मिश्रा कानूनगो निर्वाचन धर्मेंद्र पाल सिंह, राजीव कुमार विनीत कुमार, हरविलास यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *