थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को मय चोरी की स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
बदायूं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 22-01-2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण 1- जतिन वर्मा पुत्र स्व0 प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2- समीर वर्मा पुत्र स्व0 प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 3- पंकज वर्मा पुत्र अशर्फी लाल निवासी मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं को जनपद कासगंज से चुराई हुई स्विफ्ट कार रजि0 नं0 DL9CAK 3350 (फर्जी नंबर प्लेट) सहित कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बरेली-बदायूँ बाईपास पर आश्रय आवास के निकट छोटे सरकार रोड पर गिरफ्तार किया गया । बरामद स्विफ्ट कार के सम्बन्ध में जनपद कासगंज के कोतवाली कासगंज में मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बदायूँ पर मु0अ0सं0 27/25 धारा 318(4) /338/336(3)/340(2)/317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया है तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 06/25 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 7/25 धारा 303(3) बीएनएस में बरामद फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर धारा 317(2) की वृद्दि की गयी है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार शातिर वाहन चोरों ने पूछने पर एक स्वर में बताया कि हमारा एक गैंग है, जो बदायूँ व आस-पास के जिलों में घुम-फिरकर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की पहचान करते हैं , फिर मौका देखकर उन गाड़ियों को चोरी करके काट देते हैं ।
विवरण बरामदगी-
1- एक स्विफ्ट कार रजि0नं0 DL9CAK 3350 फर्जी नम्बर (सही नंबर UP 82Z8286 )
2- दो नंबर प्लेट UP 74 AL 1579
3- दो नम्बर प्लेट UP 38 C6920
4- 4 मोबाईल
5- 4 चाबी एक L ‘टाईप का पेचकस एक डिब्बा मोबाईल का
आपराधिक इतिहास अभियुक्त जतिन वर्मा
1. मु0अ0स0 06/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
2. मु0अ0स0 07/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
3. मु0अ0स0 27/25 धारा 318(4) /338/336(3)/340(2)/317(2)/317(4) बीएनएस कोतवाली कासगंज
आपराधिक इतिहास अभियुक्त समीर वर्मा
1. मु0अ0स0 06/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
2. मु0अ0स0 07/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
3. मु0अ0स0 27/25 धारा 318(4) /338/336(3)/340(2)/317(2)/317(4) बीएनएस कोतवाली कासगंज ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पंकज वर्मा
1. मु0अ0स0 06/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
2. मु0अ0स0 07/25 धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बदायूँ
3. मु0अ0स0 27/25 धारा 318(4) /338/336(3)/340(2)/317(2)/317(4) बीएनएस कोतवाली कासगंज ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 जगमेन्दर थाना कोतावली
उ0नि0 योगेश कुमार
हे0 का0 775 युद्धिष्ठर
का0 2033 पराग चौधरी
का0 1405 विनित कुमार
का0 1855 अंकुश कुमार