अपराध

चंदौसी से कोचिंग पढ़ने जा रहे कक्षा 7 के नाबालिक छात्र को वैन सवार बदमाशों ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया अपहरण

  1. चंदौसी के होली मोहल्ला निवासी विशाल रस्तोगी का पुत्र अक्षत कक्षा सात का छात्र है। हर रोज की तरह किशोर अक्षत बुधवार सायं लगभग सवा चार बजे साईकिल से कोचिंग जाने को निकला। छात्र के मुताबिक ब्रह्म बाजार के निकट एक वैन के समीप खड़े व्यक्ति ने उसे वैन में बैठने को कहा। मना करने पर उसके मुंह पर स्प्रे कर बेहोश कर दिया और मय साईकिल के वैन में डालकर ले गये। छात्र के मुताबिक बिसौली कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे से आगे बदमाशों ने उसे साईकिल सहित उतार दिया। नशा कम हुआ तो अक्षत एम एफ हाईवे पर जैसे तैसे साईकिल लेकर चल पड़ा। रास्ते में मुख्य चौकी पर पुलिस को देख छात्र ने मदद की गुहार लगाई। चौकी पर मौजूद प्रभारी मुकेश कुमार ने बदहवाश छात्र को बिठाकर पूछताछ की और उसके पिता को काल कर दी। लगभग डेढ़ घंटे बाद पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। पिता को सामने देख बदहवाश छात्र सीने से लिपटकर बिलख बिलखकर रोने लगा। पिता विशाल रस्तोगी भी कलेजे के टुकड़े को सुरक्षित देख आंसू न रोक पाया। मासूम छात्र के पिता और परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद किया।
    मामला सवालों के घेरे में इसलिए है कि आखिर दिन के चार बजे आखिर अपहरण करने की हिम्मत जुटाने वाले बालक को सुरक्षित कैसे छोड़ गए। चौकी प्रभारी बिसौली के मुताबिक बच्चा साईकिल के साथ अकेला उनके पास पहुंचा। बहरहाल जो भी हो लेकिन योगीराज में दिनदहाड़े मासूम छात्र के अपहरण की कोशिश अपराधियों के बुलंद हौंसलों को बयां कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *