आसफपुर

एफ एन एच डब्लू मॉड्यूल -1विषयक दस सूत्रीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

आसफपुर – उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एफ एन एच डब्लू मॉड्यूल -1 विषयक दस सूत्रीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
यह कार्यक्रम बीते बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर यहां के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार कार्यकम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के नेतृत्व में मुख्य प्रशिक्षक मीनू चौहान व हेमलता राजपूत व निर्मला यादव के सहयोग से चलाया जा रहा है ।
यह कार्यक्रम बीते बुधवार से शुरू किया गया और आगामी शुक्रवार तक चलाया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में विभागीय प्रेम सागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप , बीरेंद्र कुमार कश्यप , नर देव सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में बदायूं जिले के विकास खंड इस्लाम नगर व म्याऊं क्षेत्र की समूह महिला किरनवती , प्रीति कुमारी , जौली , संतोष शर्मा , हमसीरन , अनीशा बेगम , सुनीता देवी , अखिलेश कुमारी , ज्योति व राखी आदि महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं ।
यह जानकारी यहां के प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *