गुन्नौर के बिद्यालय में श्री राम मंदिर स्थापना दिवस मनाया गया!
गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कस्बा गवाँ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गवाँ में आज श्री राम मंदिर स्थापना दिवस की वर्षगांठ बड़ी हर्षोल्लास से मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को राम मंदिर से जुड़े हुए इतिहास के बारे में समझाया । बताया कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर का निर्माण होने के बाद जो खुशी सबको हुई है उसे बयाँ नहीं किया जा सकता।विद्यालय में स्थित मंदिर में भगवान राम की स्तुति की गई तथा हसनपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक गीत भी सुनाएं ।नगर के श्री शिव मंदिर राय सती मंदिर में भी भजन पूजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)