25 जनवरी को मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बदायूँ: जिला निर्वाचन अधिकारी निधि वास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा तथा डायट स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम स्थल पर दायित्वों का विभाजन किया है तथा नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर कल्पना जायसवाल, नायब तहसीलदार कादरचौक एच0एस0बोनाल, डिप्टी कलेक्टर नम्रता सिंह तथा तहसीलदार बदायूँ को दायित्व सौंपते हुए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रातः 09.30 से 10.00 बजे तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का शुभारम्म जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बदायूँ के मुख्य द्वार से अपने निर्धारित रूट पर जाकर एवं प्रभातफेरी में सम्मिलित छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम स्थल पर आकर पण्डाल में अपना स्थान ग्रहण करेगें। प्रभातफेरी के उपरान्त प्रातः 10 बजे सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन हेतु दीपक, तेल, वाती प्रतिमा की व्यवस्था व फूल, माला एवं बुके आदि की व्यवस्था कर स्वागत कार्यक्रम करायेगें। प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मंच का संचालन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 बजे करवाने की व्यवस्था करेगें। पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 01.00 तक मतदाता जागरूकता सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व तैयारी कराकर मंच पर मंच संचालक के साथ समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं से प्रस्तुतिकरण एवं आवश्यक संगीत के आवश्यक उपकरण तबला, हारमोनियम आदि की व्यवस्था कर कार्यक्रम करायेंगें। अपरान्ह 01 बजे से 01ः30 तक मतदाता जागरूकत्ता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र-छात्रायें, युवा वोटर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ०, थर्ड जेण्डर, वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं की सूची सदर तहसील से प्राप्त कर व कार्यक्रम स्थल पर ससमय आमन्त्रित कर प्रशस्ति पत्र सम्बन्धित का नाम अंकित कर एवं मोमेंटो से सम्मान करायेंगे।
—-