ई संजीवनी टेली कंसल्टेशन में कम प्रगति पर 08 ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर से स्पष्टीकरण तलब जननी सुरक्षा योजना में समय से करें लाभार्थियों को भुगतान
बदायूँ: मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कलेक्टेªट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन में कम प्रगति पर आठ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। 891 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों द्वारा उपकरण क्रय न करने पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ ने 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को सफल बनाने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना में समय से लाभार्थियों को भुगतान करने के लिए कहा। जनपद में 47496 लाभार्थियों में से 43024 को भुगतान हो पाया है जबकि 4472 को भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने संस्थागत प्रसव में सिजेरियन प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कार्य के सही निष्पादन के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के लिए कहा।
सीडीओ ने कहा कि जनपद के आकांक्षात्मक ब्लॉकों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जनपद में गठित 1302 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियांे में से 411 द्वारा ही उपकरण क्रय करने पर उन्होंने शेष 891 समितियों द्वारा उपकरण क्रय न करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आशा व प्रधान के तीन दिन में हस्ताक्षर करवाकर उनसे उपकरण क्रय करवाने के लिए कहा।
सीडीओ ने कहा कि जो भी उपकरण आदि सामान ई-टेंडरिंग के माध्यम से क्रय किए जाने हैं, वह सभी 26 नवंबर 2024 के शासनादेश में उल्लिखित दिशा निर्देशों के क्रम में ही क्रय किए जाएं। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 1500 से ज्यादा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह होने हैं। इनमें से अभी तक करीब 400 विवाह ही सम्पन्न हो पाए हैं। 31 मार्च तक 1100 सामूहिक विवाह कराए जाने हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक जोड़े को शगुन किट देने के लिए भी निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र ने बताया कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 01 वर्ष से अधिक व 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व युवाओं को अल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी, जो बच्चे इस दिन छूट जाएंगे उनको 14 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर दी जाएगी। गत अभियान में 93 प्रतिशत उपलब्धि रही।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी एमओआईसी को प्रचार प्रसार कराते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच पुरुष नसबंदी कराने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि जनपद में समुचित टीकाकरण में मंडल में बदायूं का प्रथम स्थान है। बदायूँ की उपलब्धि 84 प्रतिशत है जबकि राज्य औसत 82 प्रतिशत है। उन्होंने सभी एमओआईसी से ड्यू लिस्ट बनाकर छूटे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कहा।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर प्रकाश डालते बताया कि वर्ष 2024 में 103445 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वर्ष 2025 में अभी तक 8243 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 2863 आशा व आशा संगिनी है जिनमें से 2642 के कार्ड बनाए जा चुके हैं। 3308 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी सहायिकाओं में से 1777 के कार्ड बनाए जा चुके हैं। 6140 रसोइयों के सापेक्ष 2258 के कार्ड बनाए जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, वीएचएनडी सेशन आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिए गए।
इस अवसर पर डॉ मोहन झा अन्य चिकित्सा अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित एमओआईसी मौजूद रहे।
—-