दातागंज

दातागंज विधानसभा को मिली पांच और नए राजकीय हाईस्कूलों की सौगात, दातागंज विधायक ने शासन से करवाए स्वीकृत

 

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ / यूपी : जिले की विधानसभा दातागंज 117 में पांच और नए राजकीय हाईस्कूलों की सौगात मिली है। इन स्कूलों का निर्माण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगा। माध्यमिक शिक्षा के जिला स्तरीय अधिकारी स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू करवाने की तैयारियों में जुट गए हैं। पांच राजकीय हाईस्कूलों का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ इन्हें शुरू करवा देने को लेकर विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। बताते चले कि यह राजकीय हाईस्कूल ब्लॉक म्याऊ के हजरतपुर, ब्लॉक समरेर के कादराबाद , ब्लॉक उसावां के रसूलपुर नगला एवं उसावां ब्लॉक के कटरासादतगंज में बनाए जाएंगे। जिसमे दो राजकीय हाईस्कूलों प्रगति पर निर्माण कार्य चल रहा है। पांचो राजकीय हाईस्कूल स्वीकृत धनराशि लगभग 132.77 लाख है, शासन द्वारा अभी 66.38 लाख धनराशि प्राप्त हो गईं है। इसके अलावा दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने शासन स्तर से तीन राजकीय हाई स्कूलों की नई बाउंड्री वॉल बनवाने को लेकर लगभग 74.02 लाख धनराशि स्वीकृत कराई है, जिसमे लगभग 37 लाख धनराशि आवंटित हो गईं है। राजकीय हाई स्कूलों की नई बाउंड्री वॉल जिसमे एक राजकीय हाई स्कूल मन्शानगला , भुण्डी, सिरजेला है। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर बदायूँ डीआईओएस प्रवेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले बदायूँ की विधानसभा दातागंज 117 को पांच राजकीय हाईस्कूलों की सौगात  विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया जी द्वारा मिली है। दो राजकीय हाई स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो गया। वाकी रहे, तीनो राजकीय हाई स्कूलों का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी माननीय विधायक जी के निर्देशन में शुरू किया जाएगा। माननीय विधायक जी के माध्यम से जल्द से जल्द कार्य को प्रगति पर लाकर पांचो राजकीय हाईस्कूलों का निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। दो चिन्हित जगहों पर राजकीय हाईस्कूल बन रहे है, वाकी रहे तीन जगह पर राजकीय हाईस्कूलों का निर्माण करवाने के लिए जगह आदि को चिंहित कर लिए हैं। नक्शा आदि तैयार करवाकर निर्माण करवाने वाली कंपनी को जिम्मेदारी को सौंप दिया गया है। वही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता के दौरान बताया कि मेरा सपना है हर घर हर बच्चा वह चाहे लड़का हो यहाँ लड़की, हर बच्चा ऊचाई पर जाए, जिससे वह अपना अपने माता पिता, परिवार गांव शहर का नाम रोशन करें, मैं मेरे पिता जी शिक्षा के ऊपर बहुत ही सख्त थे हमारे पिता जी की भी इच्छा थी हमारे क्षेत्र में स्कूलों की संख्या बड़े, हर घर का बच्चा पढ़े और सब आगे बड़े, मैं जल्द ही जो मेरे क्षेत्र में सरकारी राजकीय हाई स्कूल है उनकों शासन से राजकीय हाई स्कूल से राजकीय इंटर कॉलेज करवा दूंगा, साथ ही विधानसभा दातागंज क्षेत्र में एक बड़े प्रोजेक्ट कों जल्दी लाऊगा। जिससे विधानसभा दातागंज क्षेत्र और भी ऊंचाई पर जाएगा। साथ ही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भईया ने अपने कार्यलय पर उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दातागंज के.के तिवारी, प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई के साथ बैठ कर जनता की जन समस्याओं को सुना और उनको जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह उर्फ़ पालू भईया, बीजेपी नेता अंशुल सागर,लेखपाल हेम सिंह दातागंज सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *