नवागत चौकी इंचार्ज ने स्थानीय बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी , आवश्यक अभिलेखों का किया निरीक्षण
आसफपुर – सोमवार को नवागत स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी ने पुलिस बल के साथ स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक शाखा व जिला सहकारी बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा संबंधी मामले का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उपनिरीक्षक श्री जैदी ने पंजाब नैशनल बैंक शाखा परिसर के इर्द गिर्द संदिग्ध लोगों से पूंछ तांछ की व बैंक परिसर में खड़ी बिना ताला लगी मोटर साइकिल मालिकों को अपनी अपनी मोटर साइकिलों में ताला लगाकर खड़ी करने की सख्त हिदायत दी ।
निरीक्षण के दौरान पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार , रजनीश यादव , राजकुमार कश्यप व जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह व खजांची अरविंद कुमार मिश्रा सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद यादव मौजूद रहे ।
निरीक्षण के समय नवागत चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर सिंह , प्यारे लाल , अभिषेक सिंह , सचिन कुमार शर्मा , हरिओम दीक्षित , रामपाल यादव उपस्थित रहे ।
यह जानकारी पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार ने दी ।
यहां गौरतलब है कि नवागत चौकी प्रभारी अली मियां जैदी की सख्त कार्यशैली का रुख देखकर मनचले व उद्दंडी लोगों के कान खड़े हो गए हैं ।