घूंघट पट” उपन्यास की लेखिका डा. ऋचा पाठक को उनके इस उपन्यास को चयनित कर डा. हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार से उप डिप्टी सीएम द्वारा सम्मानित किया गया एवं एक लाख रुपए की राशि भी प्रदान की गई ।
बदायूं – रविवार 19.01.2025 को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी के मालवीय सभागार में “घूंघट पट” उपन्यास की लेखिका डा. ऋचा पाठक को उनके इस उपन्यास को चयनित कर डा. हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया । इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र के अलावा एक लाख रुपए की राशि भी प्रदान की गई ।
ऋचा पाठक त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज आसफपुर के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक के सुपुत्र निखिलेश पाठक की पत्नी हैं तथा वर्तमान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर (मुरादाबाद) में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । उनका यह उपन्यास “घूंघट पट: स्त्री शिक्षा की दारुण दास्तान” स्त्री शिक्षा विशेषकर छोटी बच्चियों की शिक्षा में आने वाली परेशानियों और इनका एक शिक्षक द्वारा किए गए व्यावहारिक निदानों पर आधारित है ।