आसफपुर नवागत चौकी प्रभारी का भव्य स्वागत हुआ
आसफपुर – बीते दिनों बदायूं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने जिले में कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेर बदल की है । जिसमें थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र की पुलिस चौकी आसफपुर के चौकी प्रभारी भूप सिंह को थाना फैजगंज बेहटा भेजा गया है फलस्वरूप जिले के कस्बा पिनौनी पुलिस चौकी प्रभारी मियां अली जैदी अब
आसफपुर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी की कुर्सी पर पदासीन हुए हैं
रविवार को तेज तर्रार श्री जैदी ने क्षेत्रीय भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी ।
इस दौरान नवागत पुलिस चौकी प्रभारी मियां अली जैदी का क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने उपहार भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर कांस्टेबल प्यारे लाल , अभिशेष सिंह , सचिन कुमार सिंह , सचिन कुमार शर्मा , हरिओम दीक्षित सहित क्षेत्रीय संवाददाता अनमोल शर्मा , तौफीक अहमद , दानवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।