पांच ग्राम पंचायतों से आए लाभार्थियों ने घरौंनी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा
आसफपुर – शनिवार को स्थानीय विकास खंड स्तर पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलखानपुर , कलरावाला , पुरवाखेड़ा , सिरसांवा व परवेज नगर से आए भरी संख्या में लाभार्थियों ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देखा इस दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का संबोधन लाभार्थियों व अधिकारियों व पदाधिकारियों ने एकाग्र होकर ध्यान पूर्वक सुना।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ओम कृष्ण सागर , खंड विकास अधिकारी , मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा , मयंक पाठक , कानून गो धर्म पाल सिंह , सहायक विकास अधिकारी पंचायत लोकमन सिंह , सचिव धर्मवीर सिंह , कपिल कुमार गौतम , वीनेश कुमार , अवधेश कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित कई ग्राम प्रधानों के अलावा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का समापन उचित जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था के चलते नीयत समय पर किया गया ।
हालांकि राजनैतिक द्वेषभाव के चलते कुछ लाभार्थियों ने कार्यक्रम से जुड़ी खान पान की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों पर कुछ तीखे सवाल भी खड़े कर दिए ।