सहायक विकास अधिकारी ने पंचायत सहायकों की बैठक बुलाई , घरौनी वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज
आसफपुर – शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय पर यहां के सहायक विकास अधिकारी लोकमन सिंह ने क्षेत्रीय पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की ।
जिसमें संबंधित पंचायत सहायकों को आज शनिवार को दोपहर 12 : 30 मिनट पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं वेबकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण करने व घरौनी वितरण से संबंधित आवश्यक जानकारी पंचायत सहायकों को दी गई ।
इस घरौनी कार्यक्रम के दौरान आज शनिवार 12 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत तैयार की गई घटौनियों का डिजिटल वितरण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा ।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संबोधन किया जाएगा जिसका वेबलिंक के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा ।
इस बैठक में लगभग 18 पंचायत सहायकों ने हिस्सा लिया ।
यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) लोकमन सिंह ने दी ।