पर्वाें केे दृष्टिगत कंट्रोल रूम पर दर्ज करा सकते हैं शिकायतें व समस्याएं
बदायूँ: । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार ने जानकारी देते बताया है कि 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रान्ति एवं मो० हजरत अली के जन्मदिवस, 24 जनवरी को उ०प्र० स्थापना दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या, 03 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025 को महा शिवरात्रि आदि पर्वाे एवं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्ट्रेट बदायूँ के कक्ष संख्या 15 (आईसीसीसी) में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जो 24 घण्टे पूरे सप्ताह संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम में दूरभाष 05832-266052 मोबाइल नम्बर 7505389289 पर शिकायतें व समस्यायें नोट कराई जा सकती है। प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग को अवगत कराते हुये शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें।
—-