छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शीघ्र करें आनलाईन आवेदन
बदायूँ: । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष व शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत प्राप्त संशोधित समय-सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करके उसकी हार्डकापी शिक्षण संस्था में जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2025 हैं तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी 2025 है।
उन्होंने जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व प्राचार्यों को सूचित करते हुए निर्देश दिए कि उनकी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के सभी छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन 15 जनवरी 2025 से पूर्व आनलाईन कराकर उन्हें शिक्षण संस्था की लॉगिन से 18 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से सत्यापित एवं अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें।
—-