बदायूँ

केंद्रीय राज्यमंत्री ने की विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा

कार्यों से किसी

बदायूँ:  केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत के कार्योंे में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने स्मार्ट मीटरिंग के कार्याें में तेजी लाने के लिए कहा।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि हम सबको  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नामित कराने हेतु उनके स्तर से पत्र निर्गत करवाए, जिसमें नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर और कार्यालय का ईमेल आईडी भी देना होगा।
विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि जनपद में आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के अंतर्गत यह कार्य 13 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी 2025 तक किया जाना था। 240 पोषक का कार्य किया जाना है। लेकिन अभी तक 153 पर कार्य ही पूर्ण हो पाया है, 68 प्रगति पर तथा 19 अनारम्भ है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटरिंग का कार्य 19 नवम्बर 2023 से 19 फरवरी 2026 तक किए जाने के निर्देश थे। जनपद में चार लाख 78 हजार 378 विद्युत उपभोक्ता हैं, लेकिन अभी तक मात्र 6332 में ही स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य हो पाया है। स्मार्ट मीटरिंग की व्यवस्था सभी सरकारी कार्यालयों ,वाणिज्यिक संस्थानों व प्राइवेट घरों आदि में कराई जानी है।
उन्होंने बताया कि आर्मर्ड केबिल का कार्य 59 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। जनपद में 288 पोषक, 68508 ट्रांसफार्मर है। उन्होंने बताया कि जनपद के चारों विद्युत वितरण खण्डों में लगभग 20 प्रतिशत की ऊर्जा वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि 1912 टोल फ्री नंबर पर अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक 31360 शिकायतें प्राप्त हुई तथा अप्रैल 2024 दिसंबर 2024 तक 30885 शिकायतें प्राप्त हुई। सभी का निस्तारण करा दिया गया है। उन्होंने विभागीय कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 संविदा कर्मियों को हटाया गया है तथा 10 अवर अभियंताओं पर चार्जसीट दाखिल की गई है।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व विद्युत विभाग के अभियंता आदि मौजूद रहे।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *