कंबल वितरण कार्यक्रम में बोले दातागंज विधायक जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है व भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित
म्याऊं । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बिचपुरी के निकट कंबल वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ है किसी को किसी प्रकार की दिक्क़त नहीं होने दी जा रही है।
मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे के समीप बिचपुरी पर पूर्व इनकम टैक्स निरीक्षक राजपाल सिंह द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह पहुँचे। विधायक ने कार्यक्रम में ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं की जानकारी दी विधायक ने कहा इन योजनाओं का जनता को सीधे-सीधे लाभ मिल रहा है क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की अगर दिक्कत हो मुझे अवगत कराएं उनकी समस्या के लिए दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा जनता की समस्या दूर कराना ही सच्ची सेवा है, इसी उद्देश्य के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं इस मौके राजपाल शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, पंकज पाठक, अवनीश पाल, ठाकुर रामू सिंह, श्यामपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर रामू सिंह