अलापुर
प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षक फातिमा शेख के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ
*ककराला* 9 जनवरी ककराला के नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षक फातिमा शेख के जन्मदिन को गोष्ठी का आयोजन करके मनाया गया । गोष्ठी में मुस्लिमों में शिक्षा में चुनौतियां एवं संघर्ष विषय पर चर्चा की गई। गोष्ठी के कन्वीनर मुस्लिम सर ने बताया कि अब हर साल 9 जनवरी को मदरसों एवं स्कूलों में शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में नगर के सभी स्कूल,मदरसों एवं इन्टर कालेज के व्यवस्थापक और टीचर्स के अलावा तमाम बुद्धजीवी एकत्रित हुए । गोष्ठी में सोहराब,अजमत जीलानी, अफरोज,जाकिर,अमित, मिन्हाज,अशरफ गुलशन,आदिल ,हाफिज कमर,ज्याउर रहमान,नजीरुल हसन, वाहिद राजपूत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन वसीम साविर ने किया