बिसौली (बदायूँ)साहित्य
10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा

बिसौली – विश्व हिंदी दिवस के मौके पर स्थानीय के ० बी हिंदी सेवा न्यास के कार्यालय ‘ बाबू कुटीर ‘ ब्रह्मपुरी में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
यह काव्य गोष्ठी कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे के दरम्यान कस्बा बिसौली में बाबू कुटीर , ब्रह्मपुरी पिंडारा रोड पर स्थित के० बी ० हिंदी सेवा न्यास कार्यालय पर आयोजित होना पूर्व सुनिश्चित है ।
इस मासिक काव्यगोष्ठी में प्रबुद्धजन मातृ भाषा हिंदी में अपनी – अपनी रचनाएं सुनाएंगे ।
यह जानकारी के० बी ० हिंदी सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु ने दी ।