आसफपुर – शुक्रवार को कृषि रक्षा इकाई केंद्र के गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय ब्लॉक प्रमुख ओम कृष्ण सागर ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर कृषि गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य कृषि कर्मचारियों ने उपस्थित किसानों भाइयों को उन्नत फसल , खाद बीज व उर्वरकों , किसान सम्मान निधि से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी ।
इस दौरान कृषि रक्षा इकाई केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार मिश्रा , महीपाल गंगवार , बृजेश गंगवार , मोहम्मद अफजल मलिक , विमल पाठक , उदयवीर सिंह , सोनू कुमार , राहुल यादव , पवन कुमार यादव , हरिप्रसाद वर्मा , नेत्रपाल व क्षेत्रीय गांव राज टिकौली के उन्नत किसान सुधीर कुमार उपाध्याय , मोहकमपुर निवासी नंद किशोर यादव , मानपुर निवासी चंद्र पाल सिंह यादव , सर्वेश यादव , ठिरिया निवासी राजेंद्र सिंह यादव , मनमोहन सिंह , हरदास पुर निवासी राजेश यादव , बरगवां निवासी हरिशंकर सिंह , स्थानीय देवेंद्र पाठक , दबथरा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह , सीकरी निवासी कृषक महिला भूपा देवी आदि मौजूद रहीं ।
इस किसान मेले का आयोजन कृषि तंत्र के शुद्धि करण एवं जागरूकता फैलाने व नैशनल मिशन ऑन एग्री कल्चर एक्स टेशन योजना के तहत आसफपुर विकास खंड पर किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया ।
Breaking News
- »वजीरगंज क्षेत्र के गांव रहेडिया मजरा मालिन गौटिया में ग्रामीणों ने टूटे रास्ते में भरे गंदे पानी और फैली कीचड़ के विरोध में प्रदर्शन किया।
- »श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में वजीरगंज में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया
- »संदिग्ध हालात में महिला की मौत,, पुलिस जाँच में जुटी
- »बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पी.एम.श्री विद्यालय आटा की बालिकाओ को दिया गया प्रशिक्षण!
- »पंच कुंडीय महायज्ञ व रामकथा से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा