आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ए डी एम प्रशासन को सौपा ज्ञापन
बदायूं -अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिला सचिव खजाना देवी के आवास पर हुआ । बैठक के लिए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित किया । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार मोबाइल पर काम तो लेती है ।लेकिन मोबाइल रिचार्ज का पैसा समय से नहीं देती है ।विभाग द्वारा जो मोबाइल लगभग 5 – 6 वर्ष पूर्व दिए गए थे । वह सभी खराब हो गए हैं । अब विभाग के लिए नए मोबाइल अच्छी कंपनी सैमसंग या बी वो के 5G मोबाइल दिलाये जाए । जिससे कि कार्य समय से हो सके । नगर पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में जो आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं । उनका किराया भी दिलाया जाए । इस मौके पर एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अरुण कुमार एवं उप जिला अधिकारी मोहित कुमार के लिए सोपा गया । इस मौके पर शोभा वर्मा , खजाना देवी, मोर श्री गुप्ता, मोहनी शर्मा, चांदनी ,कुमकुम जौहरी आदि लोग मौजूद रहे । विशेष सहयोग रामनरेश का रहा ।