वजीरगंज (बदायूँ)
वजीरगंज भोलेनाथ मंदिर पर नव वर्ष 2025 के उपलक्ष में समाजसेवियों ने कराया भंडारा
वजीरगंज -भोलेनाथ मंदिर वजीरगंज पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । एवं नववर्ष का उत्सव मनाया । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग बंजेश शर्मा ,भूरे शर्मा ,पंकज श्रीवास्तव , लेखपाल शर्मा (प्रभु जी )राजेश कुमार सक्सेना , शीलू मिश्रा ,श्री देव शर्मा, गोविंद शर्मा,धर्मेंद्र तुससी ,गोविंद शर्मा आदि लोगों के सहयोग से किया गया । सभी लोगों ने ईश्वर से कामना की । कि नववर्ष 2025 सभी के जीवन में खुशियां लाए । सभी लोगों ने मिलकर नव वर्ष का उत्सव भोलेनाथ मंदिर बजीरगंज पर मनाया ।