वजीरगंज (बदायूँ)
थाना दिवस के अन्तर्गत शनिवार को वजीरगंज थाना में बिसौली एसडीएम राशी कृष्णा ने सुनी जन समस्याएं।
बदायूँ।थाना दिवस के अन्तर्गत शनिवार को वजीरगंज थाना में बिसौली एसडीएम राशी कृष्णा द्वारा लोगों की जन समस्याएं सुनी गयीं, जिसमें कुल सात शिकायत आई जिसमें से तीन पुलिस से संबंधित थी जबकि चार राजस्व विभाग की थी।
राजस्व शिकायतों के निस्तारण को टीम गठित पुलिस से संबंधित दो शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। वहीं चार राजस्व शिकायत के लिए टीम गठित कर कर निस्तारण के निर्देश दिए गए ।एसडीएम के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया सभी लोग जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें एवं उनका निस्तारण भी तत्काल प्रभाव से करने का प्रयास करें। यदि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो मुझे अवगत कराएं। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, कानूगो राजेश शर्मा एवं लेखपाल मौजूद रहे।