मूँढापाण्डे

नव निर्मित थाना भवन का एसएसपी और विधायक ने किया उद्घाटन

 

मूंढापाडेः शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल और कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह नें सयुंक्त रूप से मूंढापांडे थाना के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल रहे ।
शासनादेश पर मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापाडे के भवन का नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा था कार्य पूर्ण होने पर थानाप्रभारी राम प्रसाद शर्मा ने मुख्यालय से अनुमति प्राप्त कर कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर थाना प्रभारी पंडित राम प्रसाद शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं स्वयं थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह, एस आई मदनलाल, कां राजीव यादव, एस आई जितेंद्र शर्मा ने यज्ञ में आहूति दी इस अवसर पर विधि विधान परिवेश धारण किया गया भवन शुभारंभ कार्यक्रम में कुंदरकी विधायक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एसपी सिटी कुंवर रणविजयसिंह,एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ,सीओ हाईवे कुलदीप कुमार ने पूजा-पाठ में आहूति अर्पित की। मुख्य अतिथि ने प्रशासनिक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया
मुख्य अतिथि नें मौजूद दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा पुलिस आपके सच्चे मित्र के रूप में कार्य करती हैं अपनी शिकायतों को इमानदारी से विभाग के साथ साझा कर किसी बड़ी घटना को रोकने का प्रयास करें उन्होने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया तथा थाना पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा आने वाले शिकायत कर्ता के लिए चाय पानी की वयवस्था भी करनी चाहिए
इस अवसर पर विधायक कुंदरकी ने जनता का अभार प्रकट कर पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव,युवा नेता विक्की ठाकुर,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *