हरदोई
*आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मे सीरत क्विज कम्पटीशन की परीक्षा सम्पन्न हुई*
हरदोई | मल्लावा मे आज दिनांक 22 दिसंबर को आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मे एक सीरत कम्पटीशन क्विज इक़रा वेलफ़ेयर फाउंडेशन व मौलाना अबुल कलाम आज़ाद वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कराया गया जिस्मे क़स्बे के तक़रीबन 680 लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया इनाम वितरण और रिज़ल्ट का प्रोग्राम आने वाली शबे बारात (14 शाबान) को किया जायेगा इस दौरान कमेटी के सभी जिम्मेदार साथी मौजूद रहे