सैदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.रोहित कुमार की अध्यक्षता में आगनबाड़ी कार्यकत्रि एवं आशाओं का अभिमुखीकरण सम्पन्न हुआ

बदायूँ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर प्रभारी डॉ.रोहित कुमार की अध्यक्षता में आगनबाड़ी कार्यकत्रि एवं आशाओं का अभिमुखी करण मंगलवार को सम्पन हुआ। डा.रोहित कुमार ने बताया कि एक से तीस अप्रैल तक चलने वाला संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में सभी आगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ अपने क्षेत्र में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करेंगी।
संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार पर चर्चा करते हुए व जल जनित रोगों व वैक्टिरिया जनित रोगों के बारे में जागरुक करेंगी। साथ ही साफ सफाई व दिमागी बुखार, काला ज्वर, कुष्ठ रोग, फायलेरिया के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उपचार किया जाएगा। यूनीसेफ ब्लॉक समन्वयक अंकित शुक्ला ने बताया कि आगनवाड़ी, आशा अपने क्षेत्र में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के समय कार्य योजना के अनुसार भ्रमण करेंगी। स्कूल में प्रार्थना सभा, सामुदायिक बैठक के माध्यम से समस्त समुदाय के परिवार को जागरूक करते हुए संचार के माध्यम से फैलने वाली बिमारी पर अंकुश लगाने के समस्त परिवार को बताया जाएगा।
दस्तक भ्रमण के दौरान परिवार को जागरूक करेंगी। इस दौरान बीपीएम नवेद अहमद, बीसीपीएम रुपकिशोर , संगिनी गीता देवी ,आशा सीमा देवी ,सन्तोष कुमारी ,ममता रानी ,प्रीती पाल ,मनोरमा ,शशी वर्मा आदि रहीं।